पलपल तड़पु हर पल चाहू

पलपल तड़पु हर पल चाहू चरनामित गोपाल का
वृंदावन का कृष्ण कन्हिया ध्यान ज्ञान नन्द लाल का,

यशोमती जिस पर बली बली जावे,
कृष्ण कन्हिया गवाल का मुरली मनोहर प्रिये राधा के श्याम सुंदर बिर्ज पाल का,
पलपल तड़पु हर पल चाहू चरनामित गोपाल का

मधु सुधन जो प्रेम के सागर नटवर दीन दयाल का
दास नारायण अखियाँ प्यासी दर्शन हो ब्रिज लाल का,
पलपल तड़पु हर पल चाहू चरनामित गोपाल का

श्रेणी
download bhajan lyrics (724 downloads)