दुनियाँ से दिल लगाकर

दुनियाँ से दिल लगाकर, दुनियाँ से क्या मिलेगा ll
बाबा का नाम जप ले, तुझे आसरा मिलेगा l
दुनियाँ से दिल लगाकर,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

जिसको तूँ समझें अपना, वोह तो है झूठा सपना l
तेरा श्याम है सहारा, बस उनका नाम जपना l
सब द्वार बंद होंगे, यह दर खुला मिलेगा l
बाबा का नाम जप ले, तुझे आसरा मिलेगा l
दुनियाँ से दिल लगाकर,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

कितना छुपा ले दामन, बाबा को सब पता है l
नेकी बदी को तेरी, हर पल वोह लिख रहा है l
जिस दिन हिसाब लेगा, उसे क्या जबाब देगा l
बाबा का नाम जप ले, तुझे आसरा मिलेगा l
दुनियाँ से दिल लगाकर,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

दौलत हो या हकूमत, ताक़त हो या जवानी l
हर चीज़ मिटने वाली, हर चीज़ आनी जानी l
यह सब गरूर एक दिन, मिटटी में जा मिलेगा l
बाबा का नाम जप ले, तुझे आसरा मिलेगा l
दुनियाँ से दिल लगाकर,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
श्रेणी
download bhajan lyrics (689 downloads)