मिश्री से मीठो नाम हमारी ब्रज पटरानी को

मिश्री से मीठो नाम हमारी राधा रानी को,
राधा रानी को हमारी ब्रज पटरानी को.....

लंबे लंबे बाल हमारी राधा रानी के,
यामें गजरा करे कमाल, हमारी राधा रानी को,
मिश्री से मीठो नाम हमारी राधा रानी को,
राधा रानी को हमारी ब्रज पटरानी को.....

मोटे मोटे नैन हमारी राधा रानी के,
यामें कजरा करे कमाल हमारी राधा रानी को,
मिश्री से मीठो नाम हमारी राधा रानी को,
राधा रानी को हमारी ब्रज पटरानी को.....

पतले पतले होठ हमारी राधा रानी के,
यामें लाली करे कमाल हमारी राधा रानी को,
मिश्री से मीठो नाम हमारी राधा रानी को,
राधा रानी को हमारी ब्रज पटरानी को.....

गोरे गोरे हाथ हमारी राधा रानी के,
यामें मेहंदी करे कमाल हमारी राधा रानी को,
मिश्री से मीठो नाम हमारी राधा रानी को,
राधा रानी को हमारी ब्रज पटरानी को.....

छोटे छोटे पैर हमारी राधा रानी के,
यामें पायल करे कमाल हमारी राधा रानी को,
मिश्री से मीठो नाम हमारी राधा रानी को,
राधा रानी को हमारी ब्रज पटरानी को.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (288 downloads)