मेरे घनश्याम से अब मिला दो

फ़िल्मी तर्ज- तू मिला दे मिला दे ओं रब्बा

मै हु उनका यार पुराना उनसे बिछड़े हुआ जमाना,
याद मुझे उनकी आयी है अखिया मेरी भर आयी है,
मै तो आया हु इस दर पे मिला दो मिला दो,
अरे द्वारपालों तुम घनश्याम से अब मिला दो.....

मै हु उनका यार पुराना उनसे बिछड़े हुआ जमाना,
याद मुझे उनकी आई है अखिया मेरी भर आयी है,
मै तो आया हु इस दर पे मिला दो मिला दो,
अरे द्वारपालों तुम घनश्याम से अब मिला दो.....

नाम मेरा बता दो हाल सारा सुनादो,
उनसे कहदो के द्वारे सुदामा खड़ा है,
इतने में वो तो जान ही लेंगे बस मुझको पहचान ही लेंगे,
मै तो आया हु इस दर पे मिला दो मिला दो,
अरे द्वारपालों तुम घनश्याम से अब मिला दो.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (323 downloads)