कृपा की दृष्टि मुझपे भी अगर इक बार हो जाए

कृपा की दृष्टि मुझपे भी अगर इक बार हो जाए,
तो इस संसार से प्रभुवर मेरा उद्धार हो जाए,
कृपा की दृष्टि मुझपें भी.......

फसी मजधार में नैया किनारा दूर हो लेकिन,
खिवैया आप हो जाए तो बेड़ा पार हो जाए,
तो इस संसार से प्रभुवर मेरा उद्धार हो जाए,
कृपा की दृष्टि मुझपें भी.....

हुए जितने भी पापी आजतक मैं सबसे बढ़के हूँ,
मेरा भी फैसला भी सरकार कुछ इक बार हो जाए,
तो इस संसार से प्रभुवर मेरा उद्धार हो जाए,
कृपा की दृष्टि मुझपें भी.......

श्रेणी
download bhajan lyrics (934 downloads)