श्याम धणी से जुड़ग्यो

जब से तेरी सूरत देखी मूरत मन म छाई रे
श्याम धणी से जुड़गो भक्तों मेरो wifi रे......

एपल का मैं फोन लेवउँ बाबा नम्बर तेरा सेट करूँ,
कदे तेरे स बात करूं मैं कदे तेरे त चैट (chat) करूँ,
बातां स मेरा जी न भरता तेरी सूरत मन न भाई र
श्यामधनी से जुड़गो..........

दिल जुड़गो बाबा तेर सु,
अब ओर कोई मन भाव ना,
तेरे सपने दिनभर देखूं,
नींद मन अब आव ना,
दर्शन से अब जी यो टिक गो,
होव कती न समाई र,
श्यामधनी से जुड़गो..........

धाम तेरे मैं पैदल आऊ,
लेकर तेरा नाम प्रभु,
हारे का सहारा है तू,
खाटू वाले श्याम प्रभु,
कवि गौतम पे कृपा करदो,
त सबकी बिगड़ी बनाई र,
श्यामधनी से जुड़गो..........

download bhajan lyrics (508 downloads)