साँवरा सलोना तेरे हरदम पास है

।। श्री श्याम वन्दना ।।

साँवरा सलोना तेरे हरदम पास है,
हरदम पास है, अर्जी लगाले बन्दे, श्याम तेरे साथ है।।

तू टेर लगाकर देख, श्याम मेरा दौड़ा आयेगा,
तू श्याम रिझाकर देख, श्याम नैनों में समायेगा,

साँवरे सलोने पे पूरा विश्वास है||9||

सपनों में आता श्याम, एक दिन दरश करायेगा,
तू भाव से भजता जा, श्याम तुझे गले लगायेगा,
'महिला संघ' को श्याम बिहारी, तुमसे यही आस है।

हारे को देता जीत, जो इनको दिल सो पुकारेगा,
जब आये संकट तो, श्याम मेरा पल में मिटायेगा,
कहे 'लीला' अंखियन को, तेरी ही प्यास है।

download bhajan lyrics (555 downloads)