थारी मोरछड़ी

टाबरां ने भूल्यां बैठ्यो,
क्याकी हैं अड़ी,
टाबरां ने भूल्यां बैठ्यो,
क्याकी हैं अड़ी,
ओ बाबा श्याम,
टाबरां ने भूल्यां बैठ्यो,
क्याकी हैं अड़ी,
कद तू बाबा,
लहरावगो मोरछड़ी,
कद तू बाबा,
लहरावगो मोरछड़ी......

तेरी शरणे सुख है बाबा,
दुख भी है कढ़ी,
ओ बाबा श्याम,
तेरी शरणे सुख है बाबा,
दुख भी है कढ़ी,
सांवरीये के नाम की माला,
मोत्यां में जड़ी,
सांवरीये के नाम की माला,
मोत्यां में जड़ी........

छोटी सी या झोली मेरी,
आस है बड़ी,
छोटी सी या झोली मेरी,
आस है बड़ी,
अब तो मेरा सांवरिया तू,
खोल दे कड़ी,
अब तो मेरा सांवरिया तू,
खोल दे कड़ी.........

समय को है फेरो बाबा,
भारी है घड़ी,
कद से तेरी बाट में बाबा,
टाबरी खड़ी,
श्याम जी की अर्जी लागे,
घड़ी की घड़ी,
श्याम जी की अर्जी लागे,
घड़ी की घड़ी,
ओ बाबा श्याम,
श्याम जी की अर्जी लागे,
घड़ी की घड़ी,
सुन के बाबो अर्ज लगावे,
दुख्यां की तड़ी,
सुन के बाबो अर्ज लगावे,
दुख्यां की तड़ी.......

टाबरां ने भूल्यां बैठ्यो,
क्याकी हैं अड़ी,
टाबरां ने भूल्यां बैठ्यो,
क्याकी हैं अड़ी,
ओ बाबा श्याम,
टाबरां ने भूल्यां बैठ्यो,
क्याकी हैं अड़ी,
कद तू बाबा,
लहरावगो मोरछड़ी,
कद तू बाबा,
लहरावगो मोरछड़ी.......
download bhajan lyrics (298 downloads)