शिवजी तेरे द्वार हम भी आयेंगे

शिवजी तेरे द्वार हम भी आयेंगे,
गंगाजल से आपको हम नहलायेंगे......

जनम जनम का प्यासा ये मन,
तेरे शरण में ही आयेंगे हम,  
हम दीवाने हो गये है आपके,
हर साँस में तेरे गुण गायेंगे,
बोलो बोलो बम बम तेरे मिट जाये गम,
दुःख दूर रहेंगे तुझसे जनम जनम,  
शिवजी तेरे द्वार हम भी आयेंगे,
गंगाजल से आपको हम नहलायेंगे......
श्रेणी
download bhajan lyrics (333 downloads)