हे हंसवाहिनी ज्ञान दायिनी

हे हंसवाहिनी, ज्ञान दायिनी,
अम्ब विमल मति दे,
अम्ब विमल मति दे,
जग सिरमौर बनाएँ भारत,
वह बल विक्रम दे,
वह बल विक्रम दे,
हे हंसवाहिनी, ज्ञान दायिनी,
अम्ब विमल मति दे,
अम्ब विमल मति दे.....

साहस शील हृदय में भर दे,
जीवन त्याग-तपोमर कर दे,
संयम सत्य स्नेह का वर दे,
स्वाभिमान भर दे,
स्वाभिमान भर दे,
हे हंसवाहिनी, ज्ञान दायिनी,
अम्ब विमल मति दे,
अम्ब विमल मति दे......

लव-कुश, ध्रुव, प्रहलाद बनें हम,
मानवता का त्रास हरें हम,
सीता, सावित्री, दुर्गा मां,
फिर घर-घर भर दे,
फिर घर-घर भर दे,
हे हंसवाहिनी, ज्ञान दायिनी,
अम्ब विमल मति दे,
अम्ब विमल मति दे......
download bhajan lyrics (307 downloads)