राम प्रभु आधार जगत के राम जीवनाधार

राम प्रभु आधार जगत के,
राम जीवनाधार ।
राम एक आदर्श हमारे,
वंदन करूँ हज़ार ॥

दो अक्षर की अमोघ शक्ति, महा मंत्र है मंगल नाम ।
श्री राम, श्री राम, श्री राम जय राम जय जय राम ॥

अजानुबाहू, वीर धनुधर ।
श्यामल कान्ति, शरीर सुन्दर ।
सुर नर पालक, असुर संघारक ।
भक्त जानो के हैं विश्राम ।
श्री राम, श्री राम, श्री राम जय राम जय जय राम ॥
श्रेणी
download bhajan lyrics (1591 downloads)