हरिद्वार में कावड़ लेने मैं भी जाउंगी

पिया हरिद्वार में कावड़ लेने मैं भी जाउंगी,
पीछे बरस मैं ना जा पाई, अब के मैं भी जाउंगी,
पिया हरिद्वार में कावड़ लेने.......

पिया करू तेरी सेवा बस डाटों मत ना,
मैं तो जाउंगी पिया जी मन्ने डाटों मत ना,
पिया हरिद्वार में कावड़ लेने मैं भी जाउंगी......

भोले खुशियों से जीवन सबका भरे,
भोले बेड़ा पार है सबका करे,
पिया हरिद्वार में कावड़ लेने मैं भी जाउंगी......

मेरे आस लगी भोले दर्शन की,
पिया कुछ भी ना मांगू, सुनलो मेरे मन की,
पिया हरिद्वार में कावड़ लेने मैं भी जाउंगी......
श्रेणी
download bhajan lyrics (275 downloads)