मेरी सुनियो भोलेनाथ तेरे जोड़ू दोनों हाथ

मेरी सुनियो भोलेनाथ मेरी सुनियो भोलेनाथ,
धन दौलत मुझे कुछ ना चाहिए जोड़ू दोनों हाथ,
मेरी सुनियो भोलेनाथ.......

छोटा सा एक बंगला चाहिए घूमन को एक कार,
घुम घाम जब घर पर आऊं, आकर चाहिए चार,
मेरी सुनियो भोलेनाथ.......

दाल भात का भोजन चाहिए ऊपर घी की धार,
पूड़ी कचौड़ी कुछ ना चाहिए नसीब लच्छेदार,
मेरी सुनियो भोलेनाथ.......

जरीदार की साड़ी चाहिए ऊपर चुनरी लाल,
गोरी गोरी भैया हरी हरी चूड़ियां अमर रहे सुहाग,
मेरी सुनियो भोलेनाथ.......

पुत तो सबूत चाहिए बहू कुलवंती नाथ,
आए गए का मान रखे वह दोनों कुल की लाज,
मेरी सुनियो भोलेनाथ.......

छोटा सा एक पोता चाहिए सिर पर रख दो हाथ,
वेद डॉक्टर घर ना आवे जिए हजारों साल,
मेरी सुनियो भोलेनाथ.......
श्रेणी
download bhajan lyrics (344 downloads)