जहां राधा नाम रसधार बहे ,वहीं रास बिहारी रहते हैं-2 ,
जहाँ हर मन-2, राधे-राधे कहे वहीं रास बिहारी रहते हैं।
है राधा रानी के वश में ,जग को नाच नचाये जो -2
ब्रज रानी का मान के कहना ,गोपी भी बन जाए वो ,
नाम जहां सुनले राधे का-2 ,सबको वहीं नचाये वो ,
जहां बात हो राधेरानी की ,ब्रजरानी की ,महारानी की ,
वहीं श्याम मिले सब कहते हैं।
जहां राधा नाम रसधार बहे ,वहीं रास बिहारी रहते हैं।
नटखट नंदकिशोर से पूछो,ब्रजनंदन चितचोर से पूछो -2
कैसे चुराया दिल राधे ने ,उस माखन के चोर से पूछो ,
ये कारो मतवारो कान्हा -2 ,राधा रस में रंग गयो रे ,
जहां चर्चा हो -3,ब्रजरानी की,बरसाने की,महारानी की ,
वहीं श्री गिरिधारी रहते हैं।
जहां राधा नाम रसधार बहे ,वहीं रास बिहारी रहते हैं।
वहीं रास बिहारी रहते हैं-3
जहाँ हर मन राधे राधे कहे ,वहीं रास बिहारी रहते हैं -2
जहां राधा नाम रसधार बहे ,वहीं रास बिहारी रहते हैं -2