पीले शेर पे सवार मइया ओढ़े चुनरी

पीले शेर पे सवार मैया ओढ़े चुनरी
ओढ़े चुनरी ओ मैया ओढ़े चुनरी ....

वैष्णो देवी जाकर देखा बड़ी जोर का मेला -2
मेले अंदर जाकर देखूं चढ़े नारियल गोला,
माँ का रूप है निराला मैया ओढे चुनरी,
पीले शेर पे.....

नैना देवी जाकर देखूं बड़े ज़ोर का मेला-2
मेले अंदर जाकर देखूं चढ़े नारियल गोला,
माँ का रूप है निराला मैया ओढे चुनरी,
पीले शेर पे.....

झंडे वाली जाकर देखूं बड़े ज़ोर का मेला-2
मेले अंदर जाकर देखूं चढ़े नारियल गोला,
माँ का रूप है निराला मैया ओढे चुनरी,
पीले शेर पे.....

कालका जी में जाकर देखूं बड़े ज़ोर का मेला-2
मेले अंदर जाकर देखूं चढ़े नारियल गोला,
माँ का रूप है निराला मैया ओढे चुनरी,
पीले शेर पे.....

शारदा माई जाकर देखूं बड़े जोर का मेला-2
मेले अंदर जाकर देखूं चढ़े नारियल गोला,
माँ का रूप है निराला मैया ओढे चुनरी,
पीले शेर पे.....

काली माई जाकर देखूं बड़े जोर का मेला-2
मेले अंदर जाकर देखूं चढ़े नारियल गोला,
माँ का रूप है निराला मैया ओढे चुनरी,
पीले शेर पे.....

पूर्णागिरी जाकर देखूं बड़े जोर का मेला-2
मेले अंदर जाकर देखूं चढ़े नारियल गोला,
माँ का रूप है निराला मैया ओढे चुनरी,
पीले शेर पे.....।
download bhajan lyrics (440 downloads)