तेरा परदेशी बेटा आ गया

तेरे दर पे शेरावाली उचे उचे मंदिरा वाली तेरा लाल आ गया नि तेरा लाल आ गया,
तेरा परदेशी बेटा आ गया,
आ गया आ गया,

मैं ने सुना माँ दर पे तेरे जीवन का सुख सारा,
इसी लिये तो छोड़ के मइयां आ गया जग सारा,
ओ मईया लाटा वालिये मैया पौनावालेये,
मइया ज्योता वालिये मैया मेहरावालिये,
तेरा परदेशी बेटा आ गया,.....

जो भी तेरे दर पे आये,
खाली हाथ ना जाए,
राजा  हो कोई भिखारी वो तेरा बन जाए,
ओ मईया लाटा वालिये मैया पौनावालेये,
मइया ज्योता वालिये मैया मेहरावालिये,
तेरा परदेशी बेटा आ गया........

तेरे लाल माँ योगी पे इतनी किरपा कर देना,
ना चाहे धन और दोलत दर पे जगह दे देना
ओ मईया लाटा वालिये मैया पौनावालेये,
मइया ज्योता वालिये मैया मेहरावालिये,
तेरा परदेशी बेटा आ गया,
download bhajan lyrics (866 downloads)