दुरों मैं चल के आया ,
तेरे दरबर माँ तेरे दरबार माँ
दस खड़ा तेरे दर्शन नु
मैया पहाडो वाली माँ मेरी शेरो वाली,
तेरा दरबार माँ सोहना दरबार माँ,
दस खड़ा तेरे दर्शन नु
दूर दूर से माँ भगत तेरे द्वारे आते है,
तेरे द्वारे आते है प्रेम से दर्शन पाते है,
ऊँचे पर्वत माई मैया तेरा दरबार माँ सोहना दरबार माँ,
दस खड़ा तेरे दर्शन नु
दूरों मैं चल के आया,
तेरे दरबार माँ तेरे दरबार माँ,
दस खड़ा तेरे दर्शन नु
ध्यान नु जैसे माँ भगत तूने लाखो तारे है,
मधुकतेब जैदे रक्षक माई तूने मारे है,
भगत के लिए मैया तेरा दरबार माँ सोहना दरबार माँ,
दस खड़ा तेरे दर्शन नु
दूरों मैं चल के आया,
तेरे दरबार माँ तेरे दरबार माँ,
दस खड़ा तेरे दर्शन नु
अखबरएह्न्कारी माँ तुझे अजमाने आया था,
तेरे ज्योत भुजाने को लोहे का तवा चराए था,
तवा फाड़ निकली जवाला,
हुआ जय जय कार माँ,
दस खड़ा तेरे दर्शन नु
दूरों मैं चल के आया,
तेरे दरबार माँ तेरे दरबार माँ,
दस खड़ा तेरे दर्शन नु