जाने राधे को नाम ले लियो

जाने राधे को नाम ले लियो,
श्याम ने बा को वलो कर दियो,
श्याम की प्यारी राधे कृष्ण की प्यारी राधे,
राधे बिना देखो श्याम आधे,
राधे राधे राधे बोलो राधे राधे राधे....

सांवरो कन्हिया है राधा गोरी गोरी है,
धूम मची ब्रिज में भरिशवान की वो छोरी है,
जिनकी अक्लो पे राधे जिनकी पलको पे राधे,
राधे बिना देखो श्याम आधे,
राधे राधे राधे बोलो राधे राधे राधे...

राधे को बुलावे कान्हा बंसी बजावत है,
खोटी रूप धरत तो वो पार नही पावत है,
जिनका जीवन है राधे घुमे वन वन में राधे,  
राधे बिना देखो श्याम आधे,
राधे राधे राधे बोलो राधे राधे राधे...

बिना शक्ति राधा के दर्श नही देते श्याम,
जिस ने लिया राधा नाम बने उसके सारे काम,
कुञ्ज गलियां में राधे प्राण गलियां में राधे,
राधे बिना देखो श्याम आधे,
राधे बिना देखो श्याम आधे,
राधे राधे राधे बोलो राधे राधे राधे.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (447 downloads)