माँ का दिल

माँ का दिल जो कभी न दुखाये गा तू ,
दो दुआ सब पायेगा तू

सांचे में तन के ढाला है तुझको,
जन्म दिया हे पाना है तुझको,
दुःख जो तू माँ को देगा सुख नही होगा,
जब गमो का कभी समाना तू करे सामने माँ को पायेगा तू  
माँ का दिल जो कभी

नो नो महीने वोज न समजा वोज तू समजे लाल न तुजसा,
जागी तेरे लिए सारी रतिया,
भगवान भी रे मामता ही करे,
ममता जो लजाएगा तू,
माँ का दिल जो कभी

दुनिया में तेरी पहचान माँ है मुस्कान तेरी भगवान माँ है,
माँ को मनाने इनसे दूर न जा तू,
जो मुकाम मिला माँ की दें सभी प्रेम कर प्रेम पायेगा तू,
माँ का दिल जो कभी
श्रेणी
download bhajan lyrics (780 downloads)