रही जिन्दगी तो मिलेगे दौंबारा

रही जिन्दगी तो मिलेगे दौंबारा,
मिलन रात भर का हमारा तुम्हारा,

मात पिता और भाई वहन,
सत्संग मे तुम आते रहना,  
यही तुमसे है जग से कहना हमारा,
मिलन इक नजर का हमारा तुम्हारा,

रमता जोगी बहता पानी,
इस जीवन की यही है कहानी,
यही दुनिया मे जीना हमारा,
मिलन रात भर का हमारा तुम्हारा,

गायक रसीद मयूर (राधे मयूर) इटावा राजस्थान
पेड प्लेर रहीस मयूर इटावा
9785090030,9829962362

श्रेणी
download bhajan lyrics (2279 downloads)