जोगन श्याम की

        ---- भजन के बोल ----

मैं जोगन बन गई खाटू वाले श्याम की
सारी दुनिया छोड़कर मैं तो , हो गई बाबा श्याम की
    मैं जोगन बन गई खाटू वाले श्याम की………2

1 ) सोणा सोणा रूप देख के , हो गई मैं तो पागल……2
सांवरिया मैं तेरी दीवानी , दिल भी हो गया घायल………2
रोज सुबह और शाम रटू में , माला तेरे नाम की
     मैं जोगन बन गई खाटू वाले श्याम की………2

2 ) सेठो का तू सेठ सांवरा , जगत सेठ कहलावे……..2
मेरी और भी देख ले बाबा , क्यों मने तरसावे……….2
हाथ फिरादे सर पर मेरे , नहीं इच्छा किसी काम की
               मैं जोगन बन गई खाटू वाले श्याम की………2

3 ) बात मान ले श्याम धणी , इतनी सी मेरी अर्जी…….2
ज्यादा देना चाहवे तो , आगे है तेरी मर्जी………..2
हरीश मगन यह गाता रहे , महिमा खाटू धाम की
     मैं जोगन बन गई खाटू वाले श्याम की………2 ।
download bhajan lyrics (169 downloads)