मुझे श्याम बाबा का दीदार हुआ है

पेहली बार सपना साकार हुआ है मुझे श्याम बाबा का दीदार हुआ है
मेहरबान मुझपर दातार हुआ है  मुझे श्याम बाबा का दीदार हुआ है

जब से श्याम मेरा पेहरेदार हुआ है
हर काम मेरा दो से चार हुआ है

जब मैं किसी भी मुश्किल में आती हु
साथ सँवारे को पल पल मैं पाती हु
खुशहाल मेरा परिवार हुआ है
मुझे श्याम बाबा का दीदार हुआ है

जब से हुआ हु मैं बाबा का दीवाना खुशियों का मेरी अब राहा न ठिकाना
ऐसा संवारे का चमत्कार हुआ है
मुझे श्याम बाबा का दीदार हुआ है

download bhajan lyrics (686 downloads)