सनातन बना जगत ली शान, लगे हर हिंदू बना हनुमान

सनातन बना जगत की शान
लगे हर  हिंदू  , बना हनुमान
प्रभु श्री राम के शासन में
मिलेगा अब सबको सम्मान
अवध श्री राम पधारे   ,   घर श्री राम पधारे 2222
1
अब देश के चप्पे चप्पे पर  श्री राम का नारा लगता है
जो ना कहता था हमे राम राम वो भी राम के नाम को भजता है

करे सब श्री राम का ध्यान
राम संग खुश होंगे हनुमान
प्रभु श्री राम के शासन में
मिलेगा अब सबको सम्मान
अवध श्री राम पधारे, हा  घर श्री राम पधारे

2
भारत माता को पूजे हम और संग में ये जयजयकार लगे
खाटू में जय श्री श्याम  लगे योध्या में जय श्री राम लगे 2
सनातन धर्म है सबसे महान
यहां श्री राम से सबकी शान
प्रभु श्री राम के शासन में
मिलेगा अब सबको सम्मान
अवध में राम पधारे, घर श्री राम पधारे

3
कलयुग के युग को त्याग के हम सतयुग को फिर से लायेंगे
योद्धा में राम  विराज गए अब हिंदू राष्ट्र बनाएंगे
हिंदु सब दे इस बात पे ध्यान
मिले हर धर्म को भी सम्मान
तभी श्री राम के शासन का
करेगा हर कोई गुणगान
अवध में राम  पधारे , हा घर श्री राम पधारे




श्रेणी
download bhajan lyrics (125 downloads)