आज मस्ती में बेठे हनुमान जी

आज मस्ती में बेठे हनुमान जी,
जपे राम राम जी,
करे सांसो की माला से ध्यान जी,
जपे राम राम जी,

एसे निराले है इनके कारनामे जी,
तेनो युगों में लोहा इनका सभीमान जी,
कोई दूजा ना इनके सामान जी,
जपे राम राम जी........

बाल बरम चारी को माया का जाल क्या,
इनके सामने आये काम की मजाल क्या,
इनकी सेवा है सबसे महान जी,
जपे राम राम जी,

लाडले है राम के ज्ञान का भंगार है,
शिव के अवतारी है महिमा आपार है,
इनके भक्तो का भक्त है चोहान जी,
जपे राम राम जी,
श्रेणी
download bhajan lyrics (1232 downloads)