दर्शन कर लो भक्तों
शेरोवाली आयी है
मैया आयी है मेरे द्वार आयी है
मैया आयी है मेरे द्वार आयी है
मैया तेरी ज्योत जगऊ
तेरा ही गुण गाऊ x2
वरदान में दाती तेरी
रहमत पायी है
इन नैनों की एक ही आशा
मन दर्शन का तेरे प्यासा x2
दर्शन देदे झंडेयवाली
तु सबकी सहाई है
दर्शन तेरा करता रहूँगा
हाज़री भरता रहूँगा x2
अपना ले तू मुझको मैया
सबको अपनाई है