मेरी सुन लो पुकार गिरधारी मैं बुला बुलाकर हारी

मेरी सुन लो पुकार गिरधारी
====================
मेरी, सुन लो, पुकार, गिरधारी,
मैं, बुला, बुला के, हारी ll

जब, प्रह्लाद
ने, तुम्हें पुकारा ll
तब, खंबे से, निकले, मुरारी
मैं, बुला, बुला के, हारी l
मेरी, सुन लो, पुकार,,,,,,,,,,,,,,,,

जब, अर्जुन ने, तुम्हें पुकारा ll
गीता ही, रच दी, सारी,
मैं, बुला, बुला के, हारी l
मेरी, सुन लो, पुकार,,,,,,,,,,,,,,,,

जब, द्रोपदी
ने, तुम्हें पुकारा ll
तो, बढ़ा दी, सभा में साड़ी,
मैं, बुला, बुला के, हारी l
मेरी, सुन लो, पुकार,,,,,,,,,,,,,,,,

जब, मीरा ने, तुम्हें पुकारा ll
दिखी, विष में, छवि तुम्हारी,
मैं, बुला, बुला के, हारी l
मेरी, सुन लो, पुकार,,,,,,,,,,,,,,,,

जब, नरसी
ने, तुम्हें पुकारा ll
तुमने, भर दिए, भात गिरधारी,
मैं, बुला, बुला के, हारी l
मेरी, सुन लो, पुकार,,,,,,,,,,,,,,,,
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल

श्रेणी
download bhajan lyrics (411 downloads)