कभी तेरी भी तू कर कभी मेरी भी तू कर
बस इतनी अरज कान्हा सुन लेना
तेरे चरणों में मुझको जगह दे देना
कभी तेरी भी तू कर कभी मेरी भी तू कर
तुझसे बड़ा नहीं कोई दातार है
मुरली मनोहर तेरा सच्चा दरबार है
सुन बंसी वाले हो _____
सुन बंसी वाले लाज मेरी रख लेना
तेरे चरणों में मुझको जगह दे देना
कभी तेरी भी तू कर कभी मेरी भी तू कर
हरपल तेरा दर्शन करूँ मैं
चरणों में बैठे तेरे वंदन करूँ मैं
भंजू गोविंदा हो _____
भंजू गोविंदा गोपाला हरि केशवा कृष्णा
तेरे चरणों में मुझको जगह दे देना
कभी तेरी भी तू कर कभी मेरी भी तू कर
कुछ भी मुझको अब ना भाए
पल भर भी मुझे कहीं चैन ना आए
तेरी पूनम की हो ____
तेरी पूनम की अर्जी सुन लेना
तेरे चरणों में मुझको जगह दे देना
कभी तेरी भी तू कर कभी मेरी भी तू कर
बस इतनी अरज कान्हा सुन लेना
तेरे चरणों में मुझको जगह दे देना