आँगने में बधाइयाँ बाजे

आँगने में बधाइयाँ बाजे,
गोकुल भवन में बधाइयाँ बाजे शहनाइयां बाजे,
आँगने में बधाइयाँ बाजे ...

चन्दर मुखी मिर्ध नैनी गोकुल की,
तोराथ तारथ रागने में,
बधाइयाँ बाजे आँगने में

प्रेम मग्न सब गोपियाँ नाचत,
नूपुर बांधे पायने में,
बधाइयाँ बाजे आँगने में

नोशावर श्री कृष्ण लला यु,
नहीं सकू चख कोउ मांगने में,
बधाइयाँ बाजे आँगने में

सभी धाम दर्शन हित आये,
अंजू दविंदर जागने में,
बधाइयाँ बाजे आँगने में,
श्रेणी
download bhajan lyrics (953 downloads)