गुरुदेव शरण में आया हूँ ,निज दास समझ अपना लेना ।


गुरुदेव शरण में आया हूँ,
निज दास समझ अपना लेना ।
मैं नीच-अधम-अज्ञानी हूँ,
गुरु ज्ञान की ज्योति जला देना ।।

१.अपराधी हूँ अपराध किया,
ना जाने कितने पाप किया ।
मैं सेवक हूँ गुरु स्वामी हो,
मेरे पापों को दफना देना ।।
गुरुदेव...
२.नादान हूँ मैं नादानी से,
भक्ति के भाव को क्या जानूँ ?
गुरुदेव कृपा के सागर हो,
भक्ति का ज्ञान करा देना ।।
गुरुदेव...

३.यदि ईश रूठ जायेगा तो,
गुरुदेव ही एक सहारा हो ।
गुरु रूठ न जाना गलती से,
निज सेवक जान दया करना।।
गुरुदेव...

४.मुझमें है बहुत बुराई पर,
गुरुदेव शरण में आया हूँ ।
अपराध हुई जो कान्त से हो,
निज शिष्य समझ समझा देना ।।
गुरुदेव...
download bhajan lyrics (106 downloads)