दाती मेहर करो इक वार

तर्ज़:- कान्हा आन पड़ी मै तेरे द्वार

दाती दाती मेहर करो इक वार
मै हां पापी अवगुणहार,
दाती दाती मेहर करो इक वार...


तेरा प्यार है जीवन मेरा,
तेरा नाम है सुख का सेहरा,
तेरी किरपा सुन्दर सवेरा,
जेहड़ा-2 मेट देवे अंधकार।
दाती दाती मेहर करो..

मेरा कित्ते वसाह नहीं कोई,
तेरे घर परवाह नहीं कोई,
तेरे वरगा शाह नहीं कोई,
भर दे, मायें, भर दे मेरे भण्डार।
दाती दाती मेहर करो ...

मेरे बिगड़े भाग सवारो,
सिरों पापाँ दी पंड उतारों,
आज़िज संशय भरम निवारों,
जननी मेरा, कर दयो बेडा पार।
दाती दाती मेहर करो ...

https://www.youtube.com/watch?v=C6l1Up527SY

download bhajan lyrics (348 downloads)