कृपा करो हमपे माँ भवानी,
ओ शेरोवाली ओ मेहरोंवाली.....
कृपा करो हमपे माँ भवानी,
सभी की बिगड़ी बनाने वाली,
तुम्ही हो सारे जगत की माता,
तुम्ही हो मंगल करने वाली,
कृपा करो हमपे माँ भवानी,
ओ शेरोवाली ओ मेहरोंवाली.....
तुम्हारे जैसा कोई ना दूजा,
देवों ने भी तुम्हें पहले पूजा,
सभी की झोली को भरने वाली,
सभी के दुखड़े मिटाने वाली,
कृपा करो हमपे मां भवानी,
ओ शेरावाली मेहरोंवाली.....
मैया खबरिया ले लो हमारी,
कभी तो होगी कृपा तुम्हारी,
लेकर खड़े हैं अर्जी हमारी,
तारो मारो मर्जी तुम्हारी,
कृपा करो हमपे मां भवानी,
ओ शेरावाली ओ मेहरोंवाली.....
ऊंची अटारी भवन निराला,
कहीं पे काली कहीं पे ज्वाला,
कही चामुंडा वैष्णो रानी,
कहीं पे अंबे दुर्गे भवानी,
कृपा करो हमपे मां भवानी,
ओ शेरोवाली ओ महरोवाली.....
तकदीरे बदले कृपा से तेरी,
सुन लो भवानी अरदास मेरी,
बीच भंवर में बिट्टू की नैय्या,
तुम्ही किनारे लगाने वाली,
कृपा करो हमपे मां भवानी,
ओ शेरोवाली ओ मेहरोंवाली.....
कृपा बरसाने वाली मेरी मां भवानी,
कृपा बरसाने वाली मेरी माता रानी,
कृपा बरसाने वाली मेरी शेरोवाली.....