सारे जग में गूंज रही है

सारे जग में गूंज रही है तेरी जय जय कार ओ भोले,
तेरी दया से ही जो सारा चाले से संसार ओ भोले,

ऐसी किरपा करदो बाबा झोली सब की भरदो बाबा,
ना कांटा लगे ना ही कंकर तेरी कावड़ मैं लौ शंकर,
सारी दुनिया तेरी दीवानी बाबा तुम देवो के हो महादेव भोले,

खाते है ये भांग के गोले नाचे तेरे भक्त ओ बोले,
मेरी नैया तुम पार लगाओ बाबा मुझको भी राह दिखो,
तीनो लोक में बस आप का ही भजता है डंका भोले,

सारी दुनिया के हो राजा काल महाकाल तुमरे सजा,
शिव शंकर शम्बू डमरू वाले सब देवो में सब से निराले
नेत्रराम सिंह और ऐस भी को भी अपना दास बना लो भोले,
श्रेणी
download bhajan lyrics (879 downloads)