कुछ ना कहूंगा, चुप ही रहूँगा

कुछ ना कहूंगा, चुप ही रहूँगा I
चुपचाप बैठे बाबा, रोता ही रहूँगा II

1) ईशारे तेरे बाबा समझ ना पाऊँ
वक्त से पहले ही, क्यु हार जाऊँ-2
किससे कहूंगा, कह ना सकेगा
चुपचाप बैठे....
2) बेचैनी को बाबा , सहता रहूँगा
दर पे तुम्हारे बैठा रहूँगा -2
दर्द सहूँगा, कहना सकूँगा
चुपचाप बैठे.....
3) क्या मेरे कर्मों में , तु भी नही है।
जो मे पडा हूँ, क्या वो सही है। -2
तुझसे कहूंगा, छिपा ना सकूँगा
चुपचाप बैठे....

Singer/। yrics:- Visha। Gupta
download bhajan lyrics (28 downloads)