करदो करदो इक करदो मेरा काम

करदो करदो इक करदो मेरा काम,
खाटूवाले श्याम मेरे नीले वाले श्याम,
करदो करदो इक करदो मेरा काम,

तेरे आसरे श्याम धनि सारी उम्र गुजारु,
दुःख सुख में तू साथ न छोड़े जब भी तुझे पुकारू,
भगत जनो के अंग संग बाबा रहते सुबहो शाम
करदो करदो इक करदो मेरा काम,

तेरे भक्त जनो में बाबा आये नंबर मेरे
तुझे देख कर सांझ ढले तेरे संग सवेरा,
बाबा तेरी करू मैं पूजा करू मैं आठों याम,
करदो करदो इक करदो मेरा काम,

माहि कहता बाबा जिसने तुझसे प्रीत लगाई,
कभी न हारे वो जीवन में जिसके आप सहाये,
तेरा ही बस करना भजन हो बॉबी का हो काम,
करदो करदो इक करदो मेरा काम,
download bhajan lyrics (804 downloads)