बाबा ऐसी कर दे करामात

रहे मेरे सर पर तेरा हाथ रे,
तेरा हाथ रे,
बाबा ऐसी कर दे करामात रे,
बाबा ऐसी कर दे करामात रे॥

दिन निकले से शाम ढले तक,
शाम ढले से दिन निकले तक.....-2
तुमको मैं हरपल करूँ याद रे,
याद रे,
बाबा ऐसी कर दे करामात रे,
रहे मेरे सर पर तेरा हाथ रे,
तेरा हाथ रे,
बाबा ऐसी कर दे करामात रे,
बाबा ऐसी कर दे करामात रे......

सुख भोगु या दुःख मैं झूलूं,
नाम तेरा मैं कभी ना भूलू.....-2
सारी उमर तू रहे साथ रे,
साथ रे,
बाबा ऐसी कर दे करामात रे,
रहे मेरे सर पर तेरा हाथ रे,
तेरा हाथ रे,
बाबा ऐसी कर दे करामात रे,
बाबा ऐसी कर दे करामात रे.......

जीभ करे गुणगान तुम्हारा,
रोज धरूँ मैं ध्यान तुम्हारा.....-2
सपनों में होती रहे बात रे,
बात रे,
बाबा ऐसी कर दे करामात रे,
रहे मेरे सर पर तेरा हाथ रे,
तेरा हाथ रे,
बाबा ऐसी कर दे करामात रे,
बाबा ऐसी कर दे करामात रे.......

गाए खत्री, लिखे अनाड़ी,
रहे नैनों में छवि तुम्हारी.......-2
इतनी सी मेरी फिरयाद रे,
फ़रियाद रे,
बाबा ऐसी कर दे करामात रे,
रहे मेरे सर पर तेरा हाथ रे,
तेरा हाथ रे,
बाबा ऐसी कर दे करामात रे,
बाबा ऐसी कर दे करामात रे.....
download bhajan lyrics (470 downloads)