हम छोटी छोटी कंज़कें
हम, छोटी छोटी कंज़कें ॥
मईया आए तेरे द्वार,
दे दे, थोड़ा प्यार मईया, दे दे थोड़ा प्यार x॥ -II
छोटे छोटे, पाँव से माँ, तेरे दर पे आऊँ,
छोटे छोटे, हाथों से माँ, तेरी ज्योत जगाऊँ ॥
रंग बिरंगे, फ़ूलों से ॥ सजाऊँ दरबार,
दे दे, थोड़ा प्यार मईया, दे दे थोड़ा प्यार x॥
हम, छोटी छोटी कंज़कें ॥ मईया...
लाल चूड़ियाँ, लाल ही टिक्का, लाल चुनरिया चमके,
लाल भवन और, लाल ही झंडे, ज्योत नूरानी दमके ॥
माँ, कितनी प्यारी लागे ॥ कितना सुंदर है शृंगार,
दे दे, थोड़ा प्यार मईया, दे दे थोड़ा प्यार x॥
हम, छोटी छोटी कंज़कें ॥
मईया...
जय जय, ज्योतां वाली माँ, जय जय, लाटां वाली माँ,
जय जय, शेरां वाली माँ, जय जय, मेहरां वाली माँ ॥
जयकारा... शेरोँ वाली का...
बोल, साचे दरबार की जय ।
ओ माई मेरी, सच्चियाँ,
ज्योतां, वाली माता...
तेरी, सदा ही जय ॥
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल