शेरवाली के दो नैन प्यारे प्यारे

शेरवाली के दो नैन प्यारे प्यारे,तेरे मुकुट में चमके सितारे,
अब मुझे गगन से क्या लेना, क्या लेना,
शेरवाली के दो नैन प्यारे प्यारे,तेरे मुकुट में चमके सितारे,

तेरा टीका चमचम चमके, तेरी बिंदियो से होता उजाला,
तेरा झुमका दमडम दमके तेरे होने से होता सवेरा,
तेरी शक्ति है अपार तुझको पूजे संसार,
मैया अपनी कृपा दिखा जाना, दिखा जाना,
शेरवाली के दो नैन प्यारे प्यारे,तेरे मुकुट में चमके सितारे,

तेरा चोला चमचम चमके, तेरी चुनरी से होता सवेरा,
तेरा नेवर दमडम दमके, तेरी नाथनी से होता सवेरा,
मैया एक तेरा साथ मेरे सिर पे हो हांत,
मैया एक तेरा साथ मेरे सिर पे हो हांत,
मेरा बेड़ा पार लगा जाना, लगा जाना,
शेरवाली के दो नैन प्यारे प्यारे,तेरे मुकुट में चमके सितारे,

तेरा कंगना ख़ान ख़ान खनके, तेरी मेहंदी से होता उजाला,
तेरी पायल शमशम श्मके तेरे बिच्छुवे से होता सवेरा
माँग आए तेरे द्वार लाए सोलह सिंगार,
अब भकती का अलख जगा जाना, जगा जाना,
शेरवाली के दो नैन प्यारे प्यारे,तेरे मुकुट में चमके सितारे,

शेरवाली के दो नैन प्यारे प्यारे,तेरे मुकुट में चमके सितारे,


download bhajan lyrics (1277 downloads)