मैया की चुनरिया नौ रंग की

नौ रंग की, नौ रंग की, मैया की चुनरिया नौ रंग की,
आगे पीछे,दांए,बांए,उड़े चुनरिया रंग रंग की,

एकम के दिन लाल चढ़ाऊं,दूजे चढ़ाऊं हरे रंग की,
नौ रंग की....

तीज के दिन नीली चढ़ाऊं, चौथे दिन बैगन रंग की,
नौ रंग की....

पंचमी के दिन पीली चढ़ाऊं,छठमी केसरिया रंग की,
नौ रंग की......

सप्तमी के दिन श्वेत चढ़ाऊं,अष्टमी को गुलाबी रंग की,
नौ रंग की ...

नवमी के दिन काली चढ़ाऊं,प्रेम महाकाली के रंग की,
नौ रंग की.....

गायक: गिरधर महाराज ।
लेखक:प्रेम(बालाघाटी)

download bhajan lyrics (1072 downloads)