जप लो नाम प्यारा

जप लो नाम प्यारा, शेरां वाली दा,
शेरां वाली दा, ज्योता वाली दा,

माता नजर महर दी पावे,
दाती नजर महर दी पावे,
निर्धन को धनवान बनावे,
देखो अजब नजारा शेरा वाली दा,

भवना वाली दा ज्योता वाली दा,
ओ रज-रज करो नजारा शेरा वाली दा,

माँ दे चरना दे नाल जो जुड़िया,
खाली न दरबार तो मुड़िया,
सबनू मिले सहारा शेरा वाली दा,

तन सफल हूण जीवन कर लो,
वेला है हूण झोलियां भर लो,
भरया है भंडारा शेरां वाली दा,

download bhajan lyrics (1162 downloads)