शेरावाली मैया को भजले

शेरावाली मैया को भजले तू उद्धार हो जाए
जो भी माँ के दर पे जाए बेड़ा पार हो जाए

शेरावाली मैया की महिमा निराली
वो भरती है झोली खाली
हरती है दुख मैया सब भक्तो का
जो बन के आये सवाली

माँ की ममता बड़ी ही निराली है
उनकी सूरत बड़ी भोली भाली है
किस्मत वाला है जिसको माँ से प्यार हो जाये
जो भी माँ के दर पे जाए बेड़ा पार हो जाए

शेर की सवारी मैया चुनड़ी है
लाल कहलाती है माँ जग जननी

भक्तों के दुख को दूर करे कहते है उसे दुख हरणी
जो भी माँ के शरण मे आते है मन चाही मुरादे वो पाते है

माँ की नजर हो जिसपे मालामाल हो जाए
जो भी माँ के दर पे जाए बेड़ा पार हो जाए

शेरावाली मैया को भजले तू उद्धार हो जाए
जो भी माँ के दर पे जाए बेड़ा पार हो जाए
जो भी माँ के दर पे जाए बेड़ा पार हो जाए
download bhajan lyrics (662 downloads)