हमें शिव से मन

हमें शिव से मन को लगाना पड़ेगा,
उन्हें भी मदद को आना पड़ेगा,

अगर दिन गंवाया है झगडे में तुमने तो,
सोते में शिव को मनाना पड़ेगा,

अगर तू न मानेंगे दुश्मन हमारे,
तो हर हर महादेव सुनाना पड़ेगा,

सुनो शिव के प्रेमी ये रास्ता है सीधा,
इसी रास्ते को जाना पड़ेगा,

करो मुख से सुमिरन तूं ही शिव तू ही शिव,
नहीं यह का त्रास फिर तो खाना पड़ेगा,

जो है शिव का प्रेमी उसे प्रेम से ये,
भजन प्रेमियों को सुनाना पड़ेगा,

तू बैचैन मत हो ये है प्रेम बुटी,
इसे पी के वैकुंठ जाना पड़ेगा,



।। शीला रधुवंशी।। और भजनौ के लिए
हमारे चैनल बाक्स में जरुर बताये

श्रेणी
download bhajan lyrics (907 downloads)