दिखा दो सावरी सूरत

जय राधे राधे गोविन्द, गोविन्द राधे
गोविन्द राधे, गोपाल राधे
जय राधे राधे गोविन्द, गोविन्द राधे........

दिखा दो सांवरी सूरत, तो तेरी मेहेरबानी है,
तू ही तो दुनिया है मेरी, तुम्ही से जिन्दगानी है,
दिखा दो सांवरी सूरत, तो तेरी मेहेरबानी है....

खड़ी हूँ कबसे दर पे श्याम, तेरा दीदार पाने को,
हुई बैचैन जाती हूँ, तुम्हे अपना बनाने को,
तुम्हे....अपना बना लूँ श्याम, यही बस दिल में ठानी है,
तू ही तो दुनिया है मेरी, तुम्ही से जिन्दगानी है,  
दिखा दो सांवरी सूरत, तो तेरी मेहेरबानी है......

ये है फरियाद बेकश की, मेरे मालिक जरा सुनलो
मैं ना जानू प्रीत की मै रीत, तुमने ही निभानी है  
तू ही तो दुनिया हे मेरी, तुम्ही से जिन्दगानी है  
दिखा दो सांवरी सूरत, तो तेरी मेहेरबानी है.......

जय राधे राधे गोविन्द, गोविन्द राधे
गोविन्द राधे, गोपाल राधे
जय राधे राधे गोविन्द, गोविन्द राधे........
श्रेणी
download bhajan lyrics (555 downloads)