हम है सांवरे के सांवरा हमारा है

हम है सांवरे के, सांवरा हमारा है,
ये हमारा है,ये हमारा है
हम है सांवरे के.............

दुनिया रुलाए ये ना, रोने तुझे देगा
बाल तेरा बाकां कभी, होने नही देगा
बनके माझी देगा, नैया को किनारा है,
ये हमारा है ,ये हमारा है
हम है सांवरे के, सांवरा हमारा है
ये हमारा है, ये हमारा है
कैसे चुकाऊंगा मैं, इतने अहसान है,
बावा तेरे नाम से ही, मेरी पहचान है
हम गरीबो का, कर रहा गुजारा है
ये हमारा है, ये हमारा है
हम है सांवरे के सांवरा हमारा है
ये हमारा है, ये हमारा है

महिमा है  भारी तेरे र्चचे मशहूर है,
तु भी रिझा दिल से, फिर वो कहां दूर है
गिरते को उठाए, हारेका सहारा है
ये हमारा है, ये हमारा है
हम है सांवरे के सांवरा हमारा है,
ये हमारा है, ये हमारा है
हम है सांवरे के............
श्रेणी
download bhajan lyrics (110 downloads)