लो आ गया प्रभु

तुमने बुलाया फिर मुझे लो आ गया प्रभु,
दर्शन दिए है आप ने की है दया प्रभु,
तुमने बुलाया फिर मुझे लो आ गया प्रभु,

रहे थी बंद आपने रस्ते बना दिया,
सब इंतज़ाम कर दिए बाबा मेरे लिए,
करजई फिर से आप का मैं हो गया प्रभु,
दर्शन दिए है आप ने की है दया प्रभु,
तुमने बुलाया फिर मुझे लो आ गया प्रभु,

चाहो गए जब भी तुम प्रभु आऊंगा मैं जरुरु,
दर्शन को नैन वनवारे कैसे रहे गए दूर,
हर बार रूप आपका लगता नया प्रभु,
दर्शन दिए है आप ने की है दया प्रभु,
तुमने बुलाया फिर मुझे लो आ गया प्रभु,

मिलना हमारा आप से युही लगा रहे,
दरबार श्याम आप का युही सजा रहे,
पंकज दीवाना आप का लो हो गया प्रभु,
दर्शन दिए है आप ने की है दया प्रभु,
तुमने बुलाया फिर मुझे लो आ गया प्रभु,
download bhajan lyrics (803 downloads)