दीनानाथ दीनबंधु तूने नाम धराया कैसे2
रावण ने जुल्म किया सीता मां का हरण किया2
हनुमत की पूंछ से 2
तूने लंका जलाई कैसे2
दीनानाथ दीनबंधु तूने नाम धराया कैसे2
कंस ने जुल्म किया देवकी को जेल किया2
खड़े हुए पहरेदार को2
तूने नींद में सुलाया कैसे2
दीनानाथ दीनबंधु तूने नाम धराया कैसे2
दुर्योधन ने जुल्म किया द्रोपदी का चीर हरा2
पाँच गज की साड़ी का2
तूने ढ़ेर लगाया कैसे2
दीनानाथ दीनबंधु तूने नाम धराया कैसे2
राणा ने जुल्म किया मीरा को ज़हर दिया2
विष भरे प्याले को2
तूने अमृत बनाया कैसे2
दीनानाथ दीनबंधु तूने नाम धराया कैसे*2