मुझे भूल ना जाना ओ मेरे साँवरिया

झे भूल ना जाना,ओ मेरे साँवरिया,
में हूँ तेरे भरोसे, मेरी नैया पार लगाना,

तुझे खाटु वाला कहते,तुझे शीश का दानी कहते,
तेरा नाम सभी है लेते, तूझे लख दातारि कहते,
तेरी रहमतो से हमने-॥, जीवन सफल बनाया,
मै हूँ तेरे भरोसे...................

तु तीन बाण धारी, तुझे पूजे नर-नारी,
तेरे दर पे भीड़ भारी, जहाँ कटे दुविधा सारी,
तेरे दर से मेरे बाबा-॥, खाली न कोई जाता,
मै हुँ तेरे भरोसे.................

मेरी नैया पार लगाना, हारे को जीत दिलाना,
मै हुँ शरण मे तेरी, मुझे अपना बनाना,
"आशिष" कहे तुमसे-॥, अपना दर्श कराना,
मै हुँ तेरे भरोसे...................

Jai Shree Shyam
   
श्रेणी
download bhajan lyrics (1093 downloads)