डमरू वाले भोले तुम जल्दी से आना कब से तेरी टेर लगाए अब ना देर लगाना

( तर्ज - जनम - जनम का साथ है तुम्हारा हमारा   )

डमरू वाले भोले तुम जल्दी से आना
कब से तेरी टेर लगाए अब ना देर लगाना

केसरिया चंदन से तिलक तुम्हें लगाउ
पूजा करके तेरी तुमको भोग लगाउ
करके आंखें बंद बाबा तेरा ध्यान लगाना
डमरू वाले भोले तुम जल्दी से आना...

सावन के महीने कावड़ लेने आए
रस्ते भर बाबा तेरा गुण ही गाए
दिल से पुकारा तुमको बाबा मुझको ना भुलाना
डमरू वाले भोले तुम जल्दी से आना...

छोटी सी बगिया है तू उसका है माली
पिता मेरे भोले है माता शेरोवाली
मन में बसता तू ही शंभू  तुमसे प्रीत लगाना
डमरू वाले भोले तुम जल्दी से आना...

भांग धतूरा तुमको सबसे प्यारी लगती
जटा से निकली गंगा सबको पावन करती
ख्वाहिश लक्की की है बाबा मंदिर तेरा सजाना
डमरू वाले भोले तुम जल्दी से आना...

श्रेणी
download bhajan lyrics (32 downloads)