श्याम दीवानो ने श्याम के प्यार में

श्याम दीवानो ने श्याम के प्यार में ऐसी महफ़िल सजाई के मजा आगेया,

हर भक्त तो आज मदहोश है ये तेरी ही नजर का तो सब दोष है,
तेरे भजनो में हम ऐसे खो से गए तूने नजरे मिलाई मजा आ गया,
श्याम दीवानो ने श्याम के प्यार में ......

देखो बाबा भी नजरे मिलाने लगा देख कर हम को वो मुश्कुराने लगा,
देखा हमने उन्हें मुश्कुराते हुए,फिर गर्दन झुके मजा आ गया
श्याम दीवानो ने श्याम के प्यार में...

आज खाटू में आना सफल हो गया,
हम दीवानो को अब श्याम मिल ही गया,
उसने हाथो से गिनी मेरे मात पर,
उंगलिंया यु फिराई की मजा आ गया,
श्याम दीवानो ने श्याम के प्यार में

श्रेणी
download bhajan lyrics (1688 downloads)