मईया ऊंचे भवन विराजो

मईया ऊंचे भवन विराजो,
जयकारा गूंजे गली गली
जयकारा गूंजे गली गली ।

मईया ऐसी चौकी सजाऊँ,
तेरा दर्शन होवे घड़ी घड़ी ।
मईया ऊंचे भवन...

मईया ऐसी ज्योति जलाऊँ,
उजियारा होवे गली गली ।
मईया ऊंचे भवन...

मईया ऐसी लगन लगाऊँ,
जगराता होवे गली गली ।
मईया ऊंचे भवन...

मईया ऐसा ललना देना,
किलकारी गूंजे गली गली ।
मईया ऊंचे भवन...

मईया ऐसा भोग लगाना,
भंडारे होवे गली गली ।
मईया ऊंचे भवन...

मईया ऐसी शक्ति देना,
नारी ना अबला होवे कभी ।
मईया ऊंचे भवन...

मईया ऐसा दर्शन देना,
सूरत ना भूलूँ कभी तेरी ।
मईया ऊंचे भवन...

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल

download bhajan lyrics (16 downloads)