लाल लंगोटे वाला मेरा यार है

लाल लंगोटे वाला मेरा यार है,
हाथ में सोटे वाला मेरा यार है,
तू मेरा यार है तू मेरा दिलदार है,
लाल लंगोटे वाला मेरा यार है...

बाबा जी मैं तेरा दीवाना गाऊ बस मैं यही तराना,
बाला जी अब तू मेरा रिज्वार है,
हाथ में सोटे वाला.......

पागल प्रीत की एक ही आशा,
दर्दे दिल दर्शन का प्यासा,
तेरे हर वाधे पे मुझे इतवार है,
हो लाल लंगोटे वाला .....

तू मेरा मैं तेरा प्यारे,
जे जीवन अब तेरे सहारे,
तेरे हाथ इस जीवन की पतवार है,
हाथ में सोटे वाला.......

तुझको अपना मान लिया है,
ये जीवन तेरे नाम किया है,
मुकेश को बाला जी तुमसे प्यार है
download bhajan lyrics (1293 downloads)